पहली बर्फबारी…चंपावत के पहाड़ी हिस्सों में हल्की बर्फबारी

बर्फबारी का लुत्फ लेने ऊंची पहुंचे लोग, किसानों के चेहरे खिले
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। शीत लहर के बाद एकाएक चंपावत जिले के कई हिस्सों में हिमपात होने से ठंड काफी बढ़ गई है। सीजन की पहली बर्फबारी होने से किसानों, लोगों के चेहरे खिल गए। लोग बर्फबारी का लुत्फ लेने ऊंची पहाडियों में पहुंचे। जहां दिनभर शीतलहर की चपेट से लोग ठंड से ठिठुरते रहे, वहीं 9 दिसंबर की सुबह 6 बजे हल्की बारिश और इसके बाद एकाएक बर्फबारी शुरू हो गई।
करीब आधा घंटा लगातार बर्फबारी के कारण अद्वैत आश्रम मायावती, खेतीखान, देवीधुरा, एबटमाउंट, झूमाधुरी, शंखपाल, कोयाटी, माड़ाधुरा आदि स्थानों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। दोपहर करीब एक बजे बारिश के साथ फिर से बर्फबारी शुरू हुई। बर्फबारी का असर बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा। कई स्थानों में 3 बजे तक बिजली नहीं होने से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। बर्फबारी और बारिश होने से काश्तकारों ने राहत की सांस ली है। बारिश नहीं होने से फसलें जम नहीं पा रही थी। जो जमीं भी थी, तो वह पाले से खराब होने की कगार में पहुंच गई हैं।

लोहाघाट के कई हिस्सों में हुई बर्फबारी।
error: Content is protected !!