डॉ. जीबी बिष्ट को Life Time Achievement Award

रामनगर में दिया गया Uttarakhand State Ophthalmological Society डॉ. बीके ओली Life Time Achievement Award
डॉ. बिष्ट ने 200 नेत्र शिविरों में 10 हजार मोतियाबिंद सहित अन्य ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति लौटाने में मदद की
प्रमुख चिकित्साधीक्षक और CMO की जिम्मेदारी निभा चुके डॉ. जीबी बिष्ट का दूरदराज के क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य को सुधारने में खास भूमिका रही
देवभूमि टुडे
चंपावत/रामनगर/हल्द्वानी। चंपावत के मूल निवासी और वर्तमान में हल्द्वानी रह रहे नामी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जीबी बिष्ट को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए वर्ष 2025 के UKSOS (Uttarakhand State Ophthalmological Society) डॉ. बीके ओली Life Time Achievement Award से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान रामनगर में दिया गया। डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. गौरव लूथरा, डॉ. शतांशु माथुर ने इस सम्मान से नवाजा।
चार दशक तक आंखों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ. बिष्ट ने 200 नेत्र शिविरों में 10 हजार मोतियाबिंद सहित अन्य ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति लौटाने में मदद की। नैनीताल के डॉ. बीडी पांडेय जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधीक्षक और CMO की जिम्मेदारी निभा चुके डॉ. जीबी बिष्ट का दूरदराज के क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य को सुधारने में खास भूमिका रही है। इसके अलावा गैर सरकारी संस्था हिमवत्स के सचिव के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य, शिक्षा और अंधता निवारण में भी काम किया गया।
इससे पूर्व डॉ. बिष्ट को 2013 की आपदा में धारचूला में उत्कृष्ट सेवा के लिए राज्य सरकार ने उत्तराखंड प्रतिभा सम्मान दिया था। डॉ. बिष्ट इस वक्त हल्द्वानी के वेदांत नेत्रालय में विजिटिंग नेत्र सर्जन के रूप में सेवा दे रहे हैं।

error: Content is protected !!