एनएच पर वाहन की टक्कर से तेंदुए के शावक की मौत!

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुमौद के पास मृत मिला
वन विभाग ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव को दफनाया
देवभूमि टुडे चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेंदुए के शावक का शव मिला है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बाद में शव को दफना नष्ट कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। लेकिन प्रथम दृष्टया वाहन की टक्कर लगने से मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है। काली कुमाऊं के वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार जोशी ने बताया कि शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुमौद के पास तेंदुए का नर शावक सड़क में मृत मिला। उन्होंने बताया कि मृत शावक आठ से नौ माह का है। पशु अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को नष्ट कर दिया गया। रेंजर जोशी ने बताया कि इस मौके पर वन कमी राजेंद्र भट्ट, राहुल, ललित मोहन जोशी, रमेश त्रिवेदी आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!