लोहाघाट निवासी दंपती को टनकपुर अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी मिली
एनएच पर अमरूबैंड के पास हुई वारदात के बाद ग्रामीणों ने तेंदुए से निजात दिलाने का आग्रह किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरूबैंड के पास एक तेंदुए ने दोपहिया सवार दो लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया। घायल दंपती को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद दोनों घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
टनकपुर से लोहाघाट स्कूटी से जा रहे एक दंपती पर तेंदुए ने सोमवार रात अमरूबैंड के पास हमला कर दिया। रमेश चंद्र (48) पुत्र कैलाश चंद्र और उनकी पत्नी सरिता (40) निवासी ग्राम सुई लोहाघाट किसी तरह बच सके। मामूली रूप से जख्मी दंपती का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज हुआ। बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। ग्रामीण किमल किशोर ने बताया कि तेंदुआ इस वारदात से एक हफ्ते पूर्व बस्टिया के एक व्यक्ति पर भी हमला कर चुका है। सामाजिक कार्यकर्ता पंडित शंकर दत्त जोशी, महेश चौड़ाकोटी सहित क्षेत्र के लोगों ने तेंदुए से निजात दिलाने का वन विभाग से आग्रह किया है।