टनकपुर अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी मिली, तेंदुए के फिर दस्तक देने से दहशत में लोग
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में बाघ, तेंदुए सहित कई जंगली जानवरों की दहशत है। 27 मई की देर शाम टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग क्षेत्र में तेंदुए ने बाइक सवार दो युवकों पर झपट्टा मार जख्मी कर दिया। दोनों घायलों को टनकपुर अस्पताल ले जाया गया।
बरेली जिले के निवासी दोनों युवक बाइक से चंपावत से अपने घर बरेली जा रहे थे। तभी सूखीढांग के पास सोमवार देर रात उन पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हादसे में बाइक सवार धोबी तालाब बरेली निवासी उदयवीर (38) पुत्र मुन्ना लाल और सतेंद्र (35) पुत्र मूलचंद घायल हो गए। युवकों के चीखने चिल्लाने की आवाज और पीछे से आ रहे वाहनों में सवार लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। दोनों घायलों को तुरंत टनकपुर के उप जिला अस्पताल लाया गया। डॉ. आफताब आलम ने बताया कि दोनों घायलों को खरोंचे आई थीं। जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बूम के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि शाम के बाद एनएच में लोगों को दोपहिया वाहनों से यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है। साथ ही अन्य एहतियाती उपाय भी किए जा रहे हैं। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में तीन सप्ताह बाद एक बार फिर से तेंदुए की आहट हो रही है। बनबसा के NHPC परिसर में भी cctv कैमरे में तेंदुआ कैद हुआ था। वहीं पांच दिन पूर्व बनबसा क्षेत्र के जंगल में एक बाघ ने एक महिला को मार डाला था।