कानूनी जानकारी है अन्याय का प्रतिरोधक: PLV शूल

चंपावत के एबीसी अल्मा मेटर इंटर कॉलेज में लगा विधिक शिविर
कई अधिकार मित्रों ने दी विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। अधिकार मित्र (पैरा लीगल वॉलिंटयर) प्रकाश चंद्र जोशी शूल ने कहा कि कानूनी जानकारी उत्पीड़न से बचाव के लिए जरूरी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते के दिशा-निर्देशन में 12 अप्रैल को चंपावत के एबीसी अल्मामेटर इंटर कॉलेज में हुए विधिक शिविर एवं जागरूकता गोष्ठी में उन्होंने शिक्षा का अधिकार, बाल अधिकार संरक्षण और स्वच्छता संबंधी जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कई अधिकार मित्रों ने बच्चों को विभिन्न विषयों की सिलसिलेवार जानकारी दी।
अधिकार मित्र गोपाल चंद्र पांडेय ने साइबर सुरक्षा और विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाले फायदों की जानकारी दी। अधिकार मित्र रंजना पांडेय ने गुड टच, बेड टच तथा POCSO कानून के बारे में बताया। अधिकार मित्र सुनीता जोशी और कविता भट्ट ने स्थाई लोक अदालत की उपयोगिता बताई। एबीसी अल्मामेटर इंटर कॉलेज के शिक्षक नीरज जोशी ने विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल को नौनिहालों को समय-समय पर कानूनी जागरूकता के दृष्टिगत उपयोगी बताया। इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ. मदन सिंह महर ने सभी अधिकार मित्रों और विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार जताया। संचालन में मदन पांडेय, पुष्पा बिष्ट, नीरज जोशी आदि ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!