

एकाग्रता और मेहनत ही सफलता का मंत्र: DM नवनीत पांडेय
पुरस्कृत करने का मकसद मेधावी छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा लाना:लडवाल फाउंडेशन के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल
लडवाल फाउंडेशन और स्वात्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को दिया गया स्वर्गीय दीवान सिंह लडवाल मेधावी सम्मान पुरस्कार
देवभूमि टुडे
चंपावत। DM नवनीत पांडेय और SP अजय गणपति ने कहा कि एकाग्रता और मेहनत ही सफलता का मंत्र है। चंपावत के इंडस नेशनल स्कूल में 19 मई को लडवाल फाउंडेशन और स्वात्थान द्वारा आयोजित स्वर्गीय दीवान सिंह लडवाल मेधावी सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में दोनों अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर एकनिष्ठता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। एक दशक से अधिक समय से मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर रहे लडवाल फाउंडेशन के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के मेधावियों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के लिए आयोजित किया जाता है।
उत्तराखंड बोर्ड की 2025 की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में चंपावत जिले के 19 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। हाईस्कूल के टॉपर चंपावत विवेकानंद विद्या मंदिर के सागर पांडेय को 31 हजार और इंटर के टॉपर रीठाखाल GIC के कपिल भट्ट को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा अन्य टॉपर को भी नकद धनराशि दी गई।
फाउंडेशन ने हाईस्कूल के विद्या मंदिर खेतीखान के लोकेश कर्नाटक को 21 हजार और तीसरे स्थान पर रहीं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूंगर की गीतांजलि पुजारी को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। इसके अलावा अनुज भट्ट जीआईसी अमोड़ी, आंचल गहतोड़ी विद्या मंदिर पाटी, आयुष बोहरा जीआइसी अमोड़ी, पवन सिंह जीआईसी अमोड़ी, आशीष भट्ट मार्डन स्कूल चम्पावत, चंदन जोशी जीआईसी लोहाघाट, राहुल शर्मा जीआईसी पाली, उषा बोहरा विद्या मंदिर बनबसा और लक्षित भंडारी विद्या मंदिर चंपावत को 2500-2500 रुपये दिए। इंटर में जिले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहीं जीआईसी रीठाखाल की अंजलि जोशी, विद्या मंदिर टनकपुर के राकेश सिंह देउपा और जीआईसी डोबाभागू की शोभा को 31-31 हजार रुपये दिए। तीसरे स्थान पर रहीं जीजीआईसी चमदेवल की बबीता गोस्वामी को 21 हजार का पुरस्कार दिया। इसके अलावा जीआईसी मंच की बबली, जीआईसी मूलाकोट की ललिता और जीआईसी धौन की रेनू भट्ट को 25-25 सौ रुपये का ईनाम दिया गया।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद:
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. बीसी जोशी के संचालन में हुए कार्यक्रम में उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, डॉ. महेश ढेक, रेडकॉस सोसायटी के चेयरमैन राजेंद्र गहतोड़ी, CEO एमएस बिष्ट, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसएन जोशी, रिटायर्ड DIG तेजपाल सिंह बिष्ट, शरद जोशी, सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी एलएम पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, पत्रकार गणेश दत्त पांडेय, दिनेश पांडेय, वासुदेव ओली, भाजयुमो के निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, नीरज जोशी, प्रदीप बोरा, अमित वर्मा आदि।








