UTTARAKHAND BOARD के FAIL परीक्षार्थियों के लिए आखिरी मौका… सुधार परीक्षा के लिए 24 मई तक कर सकेंगे आवेदन

HIGHSCHOOLकी परीक्षा में 2और INTER की परीक्षा में 1 विषय में FAIL छात्र-छात्राएं अंक सुधार परीक्षा के लिए कर सकेंगे आवेदन

देवभूमि टुडे

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में FAIL छात्र-छात्राओं के लिए PASS होने का मौका है। बोर्ड की ओर से ऐसे छात्र-छात्राओं को 24 मई तक आवेदन करने का मौका दिया गया है। FAIL अभ्यर्थियों के अलावा बोर्ड के वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जो यह समझते हैं कि उन्हें उम्मीद से कम अंक मिले हैं।

उत्तराखंड बोर्ड रामनगर के सचिव विनोद सिमल्टी के मुताबिक बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में दो और इंटर की परीक्षा में एक विषय में FAIL छात्र-छात्राएं अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय के माध्यम से ये आवेदन करना होगा। 24 मई तक आवेदन करने के बाद विद्यालय की ओर से 30 मई तक इसे बोर्ड को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद परीक्षा की तिथि तय कर जुलाई-अगस्त में परीक्षा कराई जाएगी। उत्तराखंड बोर्ड के इंटर की परीक्षा में 15981 और हाईस्कूल में 12198 परीक्षार्थी फेल हैं। इस सुधार परीक्षा सा उन्हें पास होने का मौका मिलेगा।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!