
PM मोदी से लेकर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक
बस में सवार थे 35
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मरोतन से घुमारवीं जा रही एक निजी बस पर शुक्र खड्ड के किनारे बरठीं में भल्लू पुल के पास भूस्खलन का मलबा गिर गया। मलबा गिरने से बस की छत उड़कर खड्ड के किनारे जा पहुंची। सारा मलबा बस पर आने से बस पूरी तरह मलबे की चपेट में आ गई। बस के भीतर से अभी तक 18 शव निकाले गए हैं। वहीं दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित निकाला गया है। घायलों का प्राथमिक इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस में 35 यात्री सवार थे। घटना करीब साढ़े छह बजे हुई है। बस में मरोतन बरठीं, घुमारवीं और बीच के स्टेशनों के लोग सवार थे। चालक और परिचालक की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताया है। सीएम ने राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। बस हादसे की सूचना मिलने के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में भेजा गया है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने बस हारसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए हादसे से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर घायलों को जल्द स्वस्थ करें।”
एक्स पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने लिखा, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’ गृह मंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।



