एक ही नंबर से बने थे 15 ई-चालान
एसडीएम ने मांगा था स्पष्टीकरण, अगली सुनवाई 16 दिसंबर को
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। Land Use Change (भूमि उपयोग बदलाव) मामले में 9 लोगों ने पूर्णागिरि तहसील प्रशासन को स्पष्टीकरण भेज दिया है। ये स्पष्टीकरण प्रशासन को मिल गया है। अलबत्ता अभी 6 लोगों के स्पष्टीकरण का इंतजार है।
Land Use Change के 15 मामलों में ई-चालान का एक ही नंबर होने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की है। अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। SDM आकाश जोशी ने बताया कि तहसील में Land Use Change के तहत कृषि भूमि को अकृषि घोषित करने के ई-चालान मामले में गड़बड़ी पाई गई थी। ई-चालान के जरिए Land Use Change कराने के लिए शुल्क के भुगतान के सत्यापन में 15 ई-चालान का नंबर एक ही प्रदर्शित हो रहा है। 3 दिसंबर को 15 लोगों को नोटिस दिया गया था। जिनमें से 9 लोगों ने स्पष्टीकरण पेश किया है। स्पष्टीकरण में उनका कहना है कि CSC के माध्यम से उन्होंने रुपये जमा कराए थे। जिसके बाद की जानकारी उन लोगों को नहीं है। बताया कि शेष अन्य लोगों के पास नोटिस देर से पहुंचने पर उन्होंने कुछ दिन का समय मांगा है। अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। बताया कि स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।