लखपति दीदी कार्यक्रम…323 दीदीयों को दिए गए प्रशस्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ी NRLM समूहों की महिलाएं
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के सभी चारों (चंपावत, लोहाघाट, बाराकोट और पाटी) विकासखंडों में 25 अगस्त को NRLM (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) योजना में गठित कलस्टर लेवल फेडरेशनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शिरकत की।
लखपति दीदी योजना के तहत उत्तराखंड में मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 तक 1.65 लाख SHG (स्वयं सहायता समूह) से जुड़ी महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। लखपति दीदी बन चुकी कुल 323 लखपति दीदीयो को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी के अलावा एनआरएलएम के निदेशक, जिला थिमेटिक विशेषज्ञ, ग्रामीण वित्त समन्वयक, सभी खंड विकास अधिकारी और REAP (ग्रामीण उद्यमिता वेग परियोजना) के स्टॉफ ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!