सोमवार से शुरू होंगी खेलकूद व बौद्धिक प्रतियोगिताएं देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट के 6 दिवसीय लड़ीधुरा महोत्सव का रविवार को विधिवत शुभारंभ हो गया है। शुभारंभ करते हुए लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि लड़ीधुरा महोत्सव संस्कृतिक संवर्धन के साथ स्थानीय युवाओं को मंच दे रहा है। दीप प्रज्वलन में उप ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली भी शामिल रहे।
इससे पूर्व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों और सांस्कृतिक दलों ने छतरी चौराहे से महोत्सव स्थल तक झांकी निकाली। राजकीय बालिका इंटर कालेज काकड़, राजकीय इंटर कालेज बाराकोट, सरस्वती शिशु मंदिर पम्दा, राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट, विवेकानंद विद्या मंदिर बाराकोट, सरस्वती शिशु मंदिर पाटन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनी बनबसा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरतोला, एल्पाइन कान्वेंट स्कूल लोहाघाट, एलीट चिल्ड्रेन एकेडमी बाराकोट की सांस्कृतिक झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लडीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच बाराकोट के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी ने कहा कि झांकियां सांस्कृतिक विरासतों को संरक्षित करने का संदेश देती हैं। प्रदीप ढेक के संचालन में हुए कार्यक्रम में लोकमान अधिकारी, दुर्गेश जोशी, जगदीश अधिकारी, नवीन जोशी, राजेश अधिकारी, महेन्द्र अधिकारी, किशोर जोशी, नंदा बल्लभ बगौली, ऋतेश वर्मा, रजत वर्मा, मनोज वर्मा, शुभम गोस्वामी, योगेश जोशी, सौरभ गोस्वामी, नमन जोशी आदि मौजूद थे।
महोत्सव में कल सोमवार को सुबह 10 बजे से चित्रकला, सामान्य ज्ञान, निबंध, मेहंदी प्रतियोगिता होगी। दोपहर 2 बजे से विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता, डांस और शाम 6 बजे से सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम होंगे।