


कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने महिला सशक्तिकरण सम्मान से नवाजा
सरिता गिरि लंबे समय से सिलाई-कड़ाई के जरिए कर रही हैं महिलाओं को प्रेरित
देवभूमि टुडे
चंपावत/नैनीताल। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में चंपावत की उद्यमी सरिता गिरि को कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सम्मानित किया है। मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजेश टंडन की मौजूदगी में हुए नैनीताल में समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने उन्हें 8 अप्रैल को महिला सशक्तिकरण सम्मान से नवाजा।
विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा के मुताबिक चंपावत की महिला उद्यमी सरिता गिरि अपनी उद्यमिता और मार्गदर्शन से महिला सशक्तता का कुशलता से नेतृत्व कर रही हैं। उनके समर्पित सेवाभाव से समाज की महिलाएं प्रेरित होने के साथ लाभांवित हो रही है। पौधों और हरियाली के क्षेत्र में शानदार काम करने वाले मुकेश गिरि बाबा की पत्नी सरिता गिरि लंबे समय से चंपावत क्षेत्र में सिलाई-कड़ाई के जरिए महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं। सम्मान समारोह में अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर पिंकी शर्मा और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय की नुसरत खान भी मौजूद थीं।



