

3 मई को हुआ था रीठा साहिब क्षेत्र के कृष्ण राम का निधन
कुमाऊं केसरी खुशीराम शिल्पकार सुधारिणी सभा की श्रद्धांजलि सभा
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। लधिया घाटी के परेवा ग्राम पंचायत में कुमाऊं केसरी खुशीराम शिल्पकार सुधारिणी सभा ने क्षेत्र के बुजुर्ग सामाजिक कार्यकर्ता और सुधारिणी सभा के संरक्षक कृष्ण राम को श्रद्धांजलि दी। सुधारणी सभा के संरक्षक कृष्ण राम का 3 मई को निधन हो गया था। शिल्पकार सुधारिणी सभा के जिलाध्यक्ष पनीराम की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा स्वर्गीय कृष्ण राम का निधन समाज के लिए बड़ी क्षति है। कहा गया कि सरल और दयालु कृष्ण राम सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उन्होंने रीठा साहिब गुरुद्वारे में सेवक के रूप में मानव सेवा की। इस दौरान अशोक कुमार, पनीराम, हरराम, शिवराम, केशवी देवी, जगदीश राम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, गुरुद्वारा के प्रबंधक बाबा श्याम सिंह, रीठा साहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट आदि ने भी श्रद्धांजलि दी है।



