चरस पीने के साथ तस्करी में भी लिप्त रहा YOUTUBER…पुलिस ने धरा

खटीमा का YOUTUBER चरस तस्करी में गिरफ्तार, अदालत में पेश करने के बाद हिरासत में भेजा गया
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। चंपावत जिले के रीठा साहिब क्षेत्र में एक युवक को चरस के साथ दबोचा गया है। आरोपी युवक खटीमा का YOUTUBER था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को हिरासत में भेज दिया गया है।
रीठा साहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि पुलिस टीम ने बुड़म चौकी के पास चेकिंग के दौरान आरोपी लव अग्रवाल निवासी हाथीखाना, वार्ड नंबर पांच खटीमा को 410 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया कि लव अग्रवाल YOUTBER है और वह खुद भी चरस पीने का आदी है। पुलिस की पूछताछ में लव ने बताया कि वह पहाड़ों से चरस एकत्र कर खटीमा गोटिया के एक व्यक्ति को देता है, जिसके बदलते वह व्यक्ति लव अग्रवाल को रुपये देता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/27 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल हरीश नाथ, पूरन नाथ, कांस्टेबल मनोज कुमार, शाकिर अली, वीर सिंह आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!