KHETIKHAN दीप महोत्सव…कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों पर थिरके दर्शक

सांस्कृतिक जन कल्याण समिति अल्मोड़ा के कलाकारों ने बांधा समा
देवभूमि टुडे
चंपावत/खेतीखान। पांच दिनी खेतीखान दीप महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूली बच्चों और प्रवाह सांस्कृतिक एवं जन कल्याण समिति अल्मोड़ा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समा बांधा। महोत्सव समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बोहरा की अध्यक्षता में सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मनोहर सिंह रावत ने किया। विशिष्ट अतिथि बलवीर सिंह नेगी ने महोत्सव को लोक संस्कृति में मददगार बताया। दीप महोत्सव का समापन कल २९ अक्टूबर को होगा।
दल नायक हैरी धपौला के नेतृत्व में पहुंचे कलाकारों ने-दैणा होया खोलि का गणेशा…, वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। कलाकार नितेश उपराड़ी, शुभम कोहली ने- आकाश में तारा…, गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। गायिका दीपिका राज ने घम घमा घम हुड़की बाजी…, ज्योति ने-खोला पार ऊंचा हिमाला… की प्रस्तुति दी। कलाकार राजू, भुप्पी, संजय, तरुण, दीपक, पूजा, शिवानी, शाहिबा ने -लाली हो लाली, हंसिया लाली… के साथ नंदा राजजात, झोड़ा, छपेली सहित कुमाऊंनी, गढ़वाली गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। डॉ. दिवाकर भट्ट और संदीप कलखुडिय़ा के संचालन में हुए कार्यक्रम में कमल सिंह बोहरा, महेश परध्यानी, नवीन बोहरा, सुमित कलखुडिय़ा, निशांत, बबलू देव, विजय फर्त्याल, आलोक वर्मा, यशपाल मनराल, नरेंद्र प्रकाश बोहरा, मनोज महारा आदि मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

error: Content is protected !!