खालगढ़ा महोत्सव के रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संग…

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उमड़ रहे लोग, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने किया शुभारंभ, तेरी रंग्याली पिछौड़ी कमुं, तेरी रंग्याली पिछौड़ी ला
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र के किमतोली खालगढ़ा में 3 दिनी सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची कार्यक्रमों की धूम शुरू हो गई है। महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में स्कूली बच्चों और लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट के कलाकारों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने किया। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ढेक रहे। लोक सांस्कृतिक कला दर्पण के दल नायक भैरव राय के नेतृत्व में पहुंचे कलाकारों ने बहुआयामी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों से छटा बिखेर दी। कलाकारों ने तेरी रंग्याली पिछौड़ी कमू, तेरी रंग्याली पिछौड़ी ला…, रुपसार मोती घुंघरु न बजा…, लाली हो लाली हंसिया…, हिट साली बसंती हिट म्यारा दगड़ा…, हाटै की बजारा सहित गढ़वाली, पंजाबी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन लोकगायक प्रदीप कुमार ने किया। महोत्सव समिति की अध्यक्ष सरिता अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक जोशी, संजय पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। मोहित पांडेय, हयात सिंह बोरा, प्रकाश अधिकारी, नरेंद्र अधिकारी, मदन अधिकारी, दिवान अधिकारी, मदन कलौनी, माधो सिंह अधिकारी, कुंवर प्रथोली, चांद बोरा, डुंगर प्रथोली, एलडी भट्ट, शिवराज सिंह, लक्की, अंकित अधिकारी, कुंदन पाटनी, युगल धौनी, शंकर पांडेय, पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत कठैत, पिंकी धामी, हरीश प्रसाद आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!