


महिला डाउन रीवर में उत्तराखंड ने रजत पदक हासिल किया, 38वें राष्ट्रीय खेल में डेमो स्पोर्टस के रूप में शामिल है रिवर राफ्टिंग, आज से शुरू हो 10 फरवरी तक काकड़ घाट से बूम मंदिर तक चलेगी राफ्टिंग
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। 38वें राष्ट्रीय खेल में डेमो स्पोर्टस के रूप में शामिल रिवर राफ्टिंग के पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कर्नाटक विजेता रहा। पुरुष वर्ग में SSCB (SERVICES SPORTS CONTROL BOARD) ने रजत और आंध्र प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक जीता।
वहीं महिला डाउन रीवर में उत्तराखंड ने रजत और चंडीगढ़ ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
काली शारदा नदी में 3 दिनी राफ्टिंग प्रतियोगिता टनकपुर के चरण मंदिर से शुरू हो 8 किमी दूर बूम मंदिर में समाप्त हुई। डेमो राफ्टिंग के पहले दिन शनिवार को पुरुष व महिला वर्ग की स्प्रिंट और मिक्सड राफ्टिंग काकड़ घाट से बूम मंदिर तक हुई। जबकि अपरान्ह 2 बजे डाउन रिवर की प्रतियोगिता चरण मंदिर से बूम मंदिर तक हुई। इससे पूर्व शुभारंभ डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति और पड़ोसी देश नेपाल के कंचनपुर जिले के CDO (मुख्य जिलाधिकारी) नारायण प्रसाद सपकोटा और पुलिस अधीक्षक चक्रराज जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया। विजेता टीमों को पदक प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता में 8 राज्यों के 85 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता तीन (महिला, पुरुष और मिक्स) श्रेणियों में हो रही है। निर्णायक टीम में इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा, कंपटीशन डायरेक्टर बिलक्विस मिर, चीफ फिनिश जज जयंकता सिंह, दिलीप, चेयरपर्सन राफ्टिंग पदम गुलेरिया रहे। इस अवसर पर इंडियन ओलंपिक कमेटी के महासचिव डॉ. डीके सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, उप क्रीड़ाधिकारी मुकेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।




