कराटे खिलाड़ी जतिन और प्रशिक्षक दीपक का सीएम ने किया सम्मान

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं उत्तराखंड के स्वर्ण पदक विजेता जतिन
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेता और कराटे प्रशिक्षक को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। 2 जून को बनबसा पहुंचे सीएम ने उनका सम्मान किया।
कराटे प्रशिक्षक दीपक सिंह अधिकारी ने बताया कि मूल रूप से बाराकोट विकासखंड के झिरकुनी गांव निवासी और सैरीगैर निवासी जतिन जोशी ने वर्ष 2022 में विश्व कराटे प्रतियोगिता इजिप्ट में हिस्सा लिया था। इस साल 4 से 6 मई को देहरादून में हुई राज्य कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था। जबकि 7 से 12 मई तक हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया। कोच दीपक अधिकारी ने बताया कि जतिन एशियन कराटे चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप और 38 वें राष्ट्रीय खेल में भी हिस्सा लेंगे।

error: Content is protected !!