
भंडाराबोरा सीट से शैलेश जोशी और अशोक सिंह महर के अलावा अब कमल रावत भी होंगे प्रत्याशी ह
देवभूमि टुडे
चंपावत/नैनीताल। चंपावत जिला पंचायत की भंडारबोरा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कमल सिंह रावत को चुनाव लड़ने की इजाजत मिल गई है। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने आज 18 जुलाई को रावत की याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव निशान आवंटित करने का निर्वाचन अधिकारी को आदेश दिया है। रावत ने नामांकन पत्र निरस्त होने के बाद हाई कोर्ट में SLP (विशेष अनुमति याचिका) दायर की थी।
इससे पूर्व कमल रावत ने चुनाव नामांकन अवैध घोषित करने के बाद पिछले सप्ताह हाई कोर्ट की एकल खंडपीठ के सम्मुख याचिका दायर की थी। जहां याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने SLP दायर कर की थी। जिस पर आज उन्हें अदालत से राहत मिली। अब कमल रावत को चुनाव निशान मिलेगा और वे चुनाव लड़ सकेंगे। कमल रावत की ओर से हाई कोर्ट में अधिवक्ता ममता बिष्ट ने पैरवी की। भंडाराबोरा सीट से शैलेश जोशी और अशोक सिंह महर के अलावा अब कमल रावत भी प्रत्याशी होंगे।


