


शिक्षक नवीन पंत को अच्छे फगुवा, डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी गौरीशंकर जोशी को झांझर वादन और युवा रितिक पुनेठा को श्रेष्ठ ढोल वादक के रूप में सम्मानित किया गया
देवभूमि टुडे
चंपावत। छतार वार्ड विकास समिति के तत्वाधान में शहीद शिरोमणि चिलकोटी चिल्ड्रेन पार्क में होली का समापन हुआ। इस अवसर पर होली समिति के सदस्यों ने शिक्षक नवीन पंत को अच्छे फगुवा, डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी गौरीशंकर जोशी को झांझर वादन और युवा रितिक पुनेठा को श्रेष्ठ ढोल वादक के रूप में चयनित किया गया। तीनों कलाकारों को नक़द पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष शंकर गिरी ने इस वर्ष की शानदार होली के लिए सभी नागरिकों, मातृशक्ति विशेषकर युवा और बच्चों के उल्लासपूर्ण वातावरण में होली में शिरकत करने के लिए आभार जताया। बैठक में सदस्यों ने आगामी वर्षों में होली को और अधिक भव्य बनाने के लिए विचार रखे। समिति के कोषाध्यक्ष जीबी जोशी ने आय-व्यय प्रस्तुत किया। आदर्श वार्ड छतार की नव नियुक्त सभासद प्रेमा चिलकोटी ने वार्ड को नई ऊंचाई की और ले जाने के लिए पुरज़ोर और ईमानदारी से कार्य करने की वचनबद्धता दुहराई। सभी सदस्यों को होली के सफल आयोजन की बधाई देते हुए आभार जताया गया।




