आज चंपावत के 7 केंद्रों में होगी कनिष्ठ सहायक की परीक्षा

रविवार सुबह 11 बजे से होगी कनिष्ठ सहायक की परीक्षा देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आज 19 जनवरी को सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक कनिष्ठ सहायक संवर्ग की लिखित परीक्षा चंपावत के 7 केंद्रों में होगी। डीएम नवनीत पांडे ने सभी परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा जारी की है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा के सभी बंदोबस्त करने का दावा किया गया है। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि जीआईसी, जीजीआईसी, होली विजडम स्कूल, मल्लिकार्जुन स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, यूनिवर्सल ग्रीन इंटर कॉलेज और विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!