CHRISTMAS DAY का उल्लास…माउंट कार्मल स्कूल में बिखरे बहुरंग

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुए कार्यक्रम में प्रभु यीशु के जन्म से मानव कल्याण के लिए किए कामों की जानकारी दी गई
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के माउंट कार्मल स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या में रंगारंग कार्यक्रम हुए। छात्र-छात्राओं ने नाटक, नृत्य और गायन की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। इससे पहले प्रधानाचार्य सिस्टर शैली और प्रबंधक डॉ. डैनी मैथ्यू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिन के उल्लास में दो दिन पूर्व 23 दिसंबर को हुए कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर आधारित नाटक रहा। जिसमें प्रभु यीशु मसीह के मानव जाति पर किए गए उपकारों का वर्णन किया गया। इस अवसर पर माउंट कार्मल के प्रबंधक डॉ. डैनी मैथ्यू ने प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित कथा का वाचन किया। बताया कि प्रभु यीशु ने तमाम मानव जाति के कल्याण के लिए इस धरती में जन्म लिया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को मिठाई और केक और शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम में फादर जोमोन, सिस्टर बैनी, सिस्टर जैंसी, सुषमा जोशी, हीरा, चंपा, दीपक, मुकेश, मंजूद, निर्झर, मनोज, पूजा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!