गांवों में नियमित रूप से लगाए जाएंगे योग शिविर…बैठक में ऐलान

चंपावत में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत और किसान समिति की संयुक्त बैठक
कई समितियों के लिए नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, युवा भारत एवं पतंजलि किसान समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया है। 9 मार्च को कूर्माचंल संस्कृत विद्यालय में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी लोकमणि पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न समितियों की नई कार्यकारिणी के गठन के अलावा तय किया गया कि जल्द ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से योग और प्राणायाम शिविर लगाए जाएंगे।

बैठक में केंद्रीय और राज्य इकाई द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ.बीसी जोशी को संरक्षक, लोकमणि पंत को भारत स्वाभिमान का जिला प्रभारी, राजेंद्र गहतोड़ी को जिला योग प्रभारी, दयाकृष्ण जोशी को सह प्रभारी, चंद्रप्रकाश पुनेठा को युवा प्रभारी, चंद्रशेखर फुलारा को सह प्रभारी, गिरीश चंद्र पंत को भारत स्वाभिमान का सह प्रभारी, इंद्र सिंह बोहरा को कोषाध्यक्ष, शंकर दत्त फुलारा को किसान पंचायत प्रभारी, जर्नादन चिलकोटी को युवा भारत का संरक्षक, अशोक कुमार बिष्ट को तहसील का युवा प्रभारी, कमलाकांत जोशी को सह प्रभारी, रमेश चंद्र पुनेठा को पतंजलि योग समिति का प्रभारी, डॉ.बीडी सुतेड़ी को संरक्षक चुना गया।

error: Content is protected !!