देवीपुरा पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण कर निदेशक विशाल मिश्रा ने योजनाओं की प्रगति
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के निदेशक विशाल मिश्रा ने 28 दिसंबर को टनकपुर की सैलानीगोठ ग्राम पंचायत की देवीपुरा पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने योजना के तहत निमार्णाधीन ट्यूबवैल, पंपहाउस और पाइप लाइनों का अवलोकन कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को दिए गए पेयजल संयोजन को देखा और योजना की प्रगति की जानकारी ली। निमार्णाधीन कार्यों पर संतोष जताते हुए जल जीवन मिशन की योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सैलानीगोठ की ग्राम पंचायत की प्रशासक रमिला आर्या तथा वीडब्ल्यूएससी सदस्यों के साथ राजस्व ग्राम के मध्य योजना के क्रियांवयन के लिए अपनी भूमि दान करने वाले मोहन चंद का आभार जताया। निरीक्षण के दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विलाल युनूस, जल निगम के अधिशासी अभियंता वीके पाल, सहायक अभियंता बहादुर सिंह, VWSC (ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति) सदस्य हीरा देवी, मंजू चंद, शांता चंद, गीता मेहता, जयंती सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।