overtake करने के प्रयास में सड़क पर पलटी जीप, नौ श्रद्धालु घायल, उत्तरप्रदेश के कासगंज के रहने वाले हैं श्रद्धालु, पुलिस ने जिप और बस को कब्जे में लिया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पूर्णागिरि के श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस और मैक्स जीप के टकराने से जीप बेकाबू हीकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में नौ श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा overload जीप के चालक द्वारा बस को overtake करने के कारण हुआ। सभी घायाल श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के कासगंज के रहने वाले हैं। घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया।
21 मई को दोपहर ककरालीगेट में एक पेट्रोलपंप से कुछ दूरी पर बस संख्या-यूके 07पीए, 3776 श्रद्धालुओं को लेकर पूर्णागिरि जा रही थी। इस बीच श्रद्धालुओं को लेकर पीछे से आ रही मैक्स जीप यूके 03 टीए 0170 ने बस को ओवरटेक किया। जिससे जीप का पिछला हिस्सा बस के आगे के हिस्से से टकराकर सड़क पर ही पलट गया। दुर्घटना में जीप का टायर भी फट गया। जीप में 19 यात्री सवार थे। घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने 108 सेवा की एंबुलेंस से घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में सुशीला देवी (55) पत्नी स्वर्गीय दिनेश चंद्र, दिनेश राजपूत (35) पुत्र प्रेमराज सिंह, मानवती (60) पत्नी प्रेमराज सिंह, रामबेटी (50) पत्नी दीपक सिंह, कृष्णा (8) पुत्री दिनेश कुमार, रुबी (32) पत्नी दिनेश कुमार, राकेश (34) पुत्र गोपी चंद, शिखा (14) पुत्री अवधेश पाल, वंशिका (14) पुत्री सुराज सिंह शामिल हैं। जीप में सवार सुमन ने बताया कि वह कासगंज से ट्रेन से आए थे और टनकपुर से पूर्णागिरि जा रहे थे। उन्होंने बताया कि चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। यात्रियों ने कई बार रफ्तार धीमी करने को भी कहा लेकिन वह नहीं माना। कोतवाली पुलिस के मुताबिक देर शाम तक किसी की तरफ से तहरीर नहीं आई है। पुलिस ने एहतियातन दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने ओवरलोडिंग और ओवर स्पीड को गंभीरता से लिया है। उन्होंने मेला क्षेत्र सहित जिले के सभी प्रभारियों को इसे नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत दी गई है।