ACCIDENT लोहाघाट के पास जीप पलटी…1 यात्री की मौत, 11 घायल

SH 10 सड़क पर पलटी जीप, गंभीर रूप से घायल चालक हल्द्वानी रेफर, दूसरी चोटिल यात्री कविता जिला अस्पताल लाई गई, दुर्घटनाग्रस्त जीप में सवार यात्री भुम्वाड़ी, नरसिंहडांडा और करौली गांव के

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। काठगोदाम-भीमताल-लोहाघाट-पंचेश्वर राज्यमार्ग (SH10 ) पर बिशुंग के पास एक मैक्स जीप सड़क पर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 11 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को लोहाघाट अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद 1 गंभीर घायल यात्री को चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया।

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी पूजन के अगले दिन 2 नवंबर को मध्यान्ह 12 बजे SH 10 पर पाटी से लोहाघाट की ओर जा रही जीप ( UK03 TA 0150 ) बेकाबू होकर बिशुंग भगवती मंदिर देवखुरा के पास रोड पर ही पलट गृई। जीप में चालक सहित 12 यात्री सवार थे। महेश राम (55 ) पुत्र मोती राम निवासी भुम्वाड़ी पाटी की लोहाघाट अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में 11 यात्री घायल हो गए। जिला अस्पताल के CMS डाँक्टर बैंकटेश द्विवेदी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चालक पंकज कुमार (28) पुत्र प्रकाश राम करौली पाटी को पहले चंपावत जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए एंबुलेंस से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। नरसिंहडांडा चंपावत की कविता देवी (33) पत्नी मुकेश कुमार को भी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल और अन्य स्थानीय लोगों ने घायलों को आननफानन में अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को एंबुलेंस से लोहाघाट अस्पताल ले जाया गया।

error: Content is protected !!