T-J रोड पर जीप पलटी…3 लोग चोटिल

टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर कलढूंगा में हुआ हादसा
इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर कलढुंगा के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जीप के बेकाबू होकर पलटने से तीन यात्री घायल हो गए। जिन्हें उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के मुताबिक बीती रात ग्रामीणों को लेकर टनकपुर से चूका जा रही मैक्स जीप संख्या (यूके 05-0573) कलढूंगा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। तीनों घायल आसपास के रहने वाले थे। लोडियालसेरा निवासी मनोज सिंह (19) पुत्र नवीन सिंह, खिरद्वारी निवासी सुनीता देवी (30) पत्नी टीका सिंह और निवेश (17) पुत्र पूरन सिंह घायल हो गए। जिन्हें टनकपुर उप जिला अस्पताल लाया गया। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि तीनों घायल मामूली रूप से चोटिल थे, जिन्हें इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

प्रतिकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!