JCB मशीन से हो रहा अवैध खनन…DM से लगाई गुहार

चल्थी क्षेत्र से अवैध खनन तो नहीं रूका उल्टा जान से मारने की मिल रही धमकी, चल्थी के ग्रामीण दयाकृष्ण जोशी ने ज्ञापन दे लगाया आरोप, मामले की जांच कराएंगे:SP

देवभूमि टुडे

चंपावत। चल्थी क्षेत्र से मशीनों से खनन हो रहा है। ये आरोप क्षेत्र के एक ग्रामीण ने लगाए हैं। इसे लेकर 21 मई को बाकायदा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है।
चल्थी दियूरी निवासी दयाकृष्ण जोशी ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि दियूरी के देवखोला में नाप भूमि के पास JCB मशीन से अवैध खनन किया जा रहा है। इसके चलते पिछले साल जमीन पर भू-कटाव हुआ था। और भू-कटाव का ये खतरा अब भी बना हुआ है। रोकने की गुजारिश करने पर खनन करने वाला जानमाल की धमकी दे रहा है। ज्ञापन में दावा किया गया है कि पूर्व में चल्थी चौकी में वाहन चालक व JCB स्वामी के खिलाफ शिकायत भी कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी अवैध खनन नहीं रूका। पत्र में शिकायतकर्ता ने समुचित कारवाई करने का आग्रह किया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी। साथ ही अवैध खनन रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

error: Content is protected !!