अवैध लाइन से पी रहे थे पानी…कटे 7 कनेक्शन

जल संस्थान ने लोहाघाट फोर्ती पेयजल स्रोत से लगाए गए अवैध कनेक्शन हटाए
फोर्ती गधेरे के स्रोत से अवैध रूप से लगाए गए थे ये कनेक्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के फोर्ती गधेरे के स्रोत से अवैध रूप से लगाए गए 7 कनेक्शन काट दिए गए हैं। फोर्ती के टंकी खोला गधेरे से लोहाघाट के लिए बनी पेयजल योजना के मुख्य स्रोत से अवैध रूप से लिए गए 7 कनेक्शन को जल संस्थान ने हटा दिया। क्षेत्र में चल रही पेयजल किल्लत के बाद विभाग ने डीएम नवनीत पांडे के निर्देश पर ये कार्रवाई की है।
जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता चंद्रशेखर पंत ने बताया कि फोर्ती के पास स्थित टंकी खोला पेयजल स्रोत के ऊपर से कुछ लोगों ने निजी उपयोग के लिए कनेक्शन जोड़ लिए थे, जिसकी मार लोहाघाट की पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ रही थी। जल संस्थान ने राजस्व विभाग के सहयोग से मौके पर पहुंचकर 8 मह को इन कनेक्शनों की जांच की और अवैध पाए जाने पर काट दिया। कहा गया कि अवैध कनेक्शन न केवल जल आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करते हैं, बल्कि इससे जल स्रोत के दूषित होने की आशंका भी बढ़ जाती है। टीम में विभागीय अभियंता के साथ राजस्व उप निरीक्षक ऋषभ शाह, जगदीश चंद्र जोशी, दीवान आदि शामिल थे। वहीं सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने 9 मई को ग्राम पंचायत सुंई पऊ के छमनियां तोक में पेयजल लाइन का निरीक्षण कर पेयजल लाइन में टुल्लू पंप लगाने वालों को कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विलाल यूनुस ने बताया कि फोर्ती गधेरे से अवैध कनेक्शन मामले में जेई की रिपोर्ट मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएंगे। चंपावत जिले के सभी अवैध पेयजल कनेक्शन काटे जाएंगे।

error: Content is protected !!