ITBP को मिले 53 नौजवान अफसर, इनमें उत्तराखंड का सिर्फ 1 अधिकारी

25 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद आईटीबीपी की मुख्य धारा में शामिल हुए

देवभूमि टुडे

मसूरी। आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) अकादमी में 25 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद 53 युवा अफसर आईटीबीपी की मुख्य धारा में शामिल हुए हैं। इसमें 52 चिकित्साधिकारी और एक उप सेनानी हैं। इन अधिकारियों को कठिन एवं लंबे प्रशिक्षण के दौरान युद्ध कौशल, शस्त्र चालन, शारीरिक प्रशिक्षण, आसूचना, मानचित्र अध्ययन, सैन्य प्रशासन, कानून व मानव अधिकार जैसे सैन्य व पुलिस संबंधी विषयों का बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। पासआउट होने वाले इन अधिकारियों में 54वें Gos Combatisation Course के प्रशिक्षणार्थी देश के विभिन्न राज्यों से हैं।

सबसे ज्यादा आठ-आठ अफसर केरल व राजस्थान से हैं। इसके अलावा तमिलनाडु से 5, उत्तरप्रदेश से 4, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व मणिपुर से तीन-तीन, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, पांडुचेरी से दो-दो व बिहार, असम, कर्नाटक, मध्यप्रदेश एवं उत्तराखंड से एक-एक प्रशिक्षणार्थी है। प्रशिक्षण के बाद 26 अप्रैल को हुए दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह में इन युवा अधिकारियों ने संविधान एवं बल के प्रति निष्ठा एवं समर्पण की शपथ ली। पासिंगआउट परेड में मुख्य अतिथि आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने पासआउट होने वाले अधिकारियों को बल की मुख्य धारा में शामिल होने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 19 हजार फीट तक की उंचाई पर स्थित अग्रिम चौकियों में -45 डिग्री तापमान जैसे मुश्किल हालातों में भी मुस्तैदी से काम करने वाला अति प्रशिक्षित बल है। देश के अलावा विदेशों में भी महत्वपूर्ण सस्थानों की सुरक्षा कर रहा है। आंतरिक सुरक्षा, देश की सीमा की सुरक्षा हो या वीआईपी सुरक्षा प्रतिष्ठित संस्थान, आपदा प्रबंधन अथवा फिर कोई अन्य विशेष कार्य देश को आवश्यकता पड़ने पर अग्रणी रहते हुए अपने कार्य का निवर्हन करता हैं। मुख्य अतिथि ने नवनियुक्त अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है। प्रशिक्षण काल में प्राप्त प्रशिक्षण से आप हर चुनौतियों का सामना कर सकेंगे। डीजी ने युवा अधिकारी के नाते बल की पुरानी परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बल में नए विचारों का भी समावेश करने का आह्वान किया। विजेता प्रशिक्षणार्थियों को को ट्राँफियों से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने ई-अमोघ पत्रिका का विमोचन किया। पुस्तक में अब तक के सफर का संग्रहण किया गया है। इस अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी के निदेशक पीएस डंगवाल और उप निदेशक राजेश शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं दीक्षांत समारोह में मौजूद मसूरी के सम्मानित जन प्रतिनिधियों, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सेवानिवृत्त एवं सेवारत अधिकारियों, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और अन्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में इन युवा अधिकारियों के कंधो पर सितारे सजाकर उत्साहवर्द्न किया। इस अवसर पर अकादमी के उप निदेशक (प्रशासन) अजयपाल सिंह, सेनानी (प्रशासन) शोभन सिंह राणा, सेनानी (प्रशिक्षण) जीजू एस आदि उपस्थित थे। 54वें जीओज कंबैटाइजेशन कोर्स के श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थीः
एसी/ एमओ ताविशी कोयारःoverall best एसी/ एमओ ताविशी कोयारःbest in indoor
एसी/ एमओ धर्मेंद्र सिंह गोबाड़ी:best in outdoor
ITBP got 53 young officers

error: Content is protected !!