IRON REMOVAL UNIT से साफ होगा हैंडपंपों का लाल पानी

जल संस्थान लगा रहा आयरन रिमूवल यूनिट,
फिल्टर होने के बाद लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी,
लोहाघाट और चंपावत क्षेत्र में चार-चार हैंडपंपों में लगाई जा रही है यह यूनिट

देवभूमि टुडे

चंपावत। हैंडपंपों से लाल और दूषित पानी का अब जल्द इलाज होगा। जल संस्थान ने चंपावत जिले के आठ हैंडपंपों में आयरन रिमूवल यूनिट लगा दिए हैं। इसके साथ ही लोगों को शुद्ध पानी मिलने लगेगा। पानी में आयरन का स्तर आमतौर पर 10 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम होता है। आयरन की इससे अधिक मात्रा स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक मानी जाती है।

लंबे समय से हैंडपंपों से लाल पानी आने की शिकायत मिल रही थी। इसका असर पीलिया और अन्य जलजनित रोगों के रूप में भी सामने आ रहा था। जल संस्थान ने लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए 90 हजार रुपये से हैंडपंप में नई तकनीक के आयरन रिमूवल यूनिट हैंडपंप में लगाए जा रहे हैं। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि लगातार हैंडपंपों से लाल पानी मिलने की शिकायत मिल रही थी। पहले चरण में लोहाघाट और चंपावत क्षेत्र के आठ हैंडपंपों में ये यूनिट लगाई जा रही है। जिले में लाल या दूषित पानी वाले हैंडपंपों की सूची शासन को भेजी गई है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद उन हैंडपंपों में में भी आयरन रिमूवल किट लगाई जाएगी।

ऐसे काम करेगी यूनिटः देहरादून के तकनीशियन अर्जुन सिंह, सूरज सिंह रावत और आशीष ने आयरन रिमूवल यूनिट को लगवाया। फिल्टर के भीतर रोड़ी, रेता और कोयला भरा हुआ है। जो हैंडपंप में आने वाले लाल या दूषित पानी को फिल्टर कर साफ पानी देगा। हर साल आयरन रिमूवल यूनिट की सफाई की जाएगी।

error: Content is protected !!