अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर संपन्न

सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार को टनकपुर नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई 12 अप्रैल को हनुमान जयंती टनकपुर रेलवे स्टेशन के निकट हनुमान चालीसा पाठ होगा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का एक दिन कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय उपाध्यक्ष सावित्री चंद ने किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान को हर ब्लॉक और गांव स्तर तक पहुंचा कर जन-जागरण को सशक्त किया जाएगा।
10 अप्रैल को ग्रीन गार्डन में विशाल अग्रवाल की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष निर्मल थवाल के संचालन में हुए कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में ‌क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुभाष जोशी ने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दायित्व, आगामी योजनाओं एवं प्रशिक्षण वर्गों की जानकारी देते हुए संगठन को मजबूती देने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री रोशन रावत ने जिले में 50 जगह हनुमान चालीसा करने का संकल्प किया। इस मौके पर राजेंद्र कुमार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद टनकपुर नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही निर्णय लिया गया कि 12 अप्रैल को होने वाली हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी और रेलवे स्टेशन के निकट हनुमान चालीसा पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में मुकेश मौर्य, नरेश सकारी, रामेश्वर प्रजापति, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!