HEALTH IS WEALTH…’ संतुलित जीवन शैली अपनाओ, सेहतमंद रहो’

‘अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर हंस फाउंडेशन ने चंपावत जिले में कई जगह किए कार्यक्रम नशा हटाओ जीवन बचाओ संस्था के संयोजक सामश्रवा आर्य के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जागरूक किया गया देवभूमि टुडे चंपावत। सेहत संसार की सबसे बड़ी पूंजी है। जरूरी है कि हम बीमार होने के बाद ठीक होना तो ठीक है, लेकिन उससे भी जरूरी है कि हमारी जीवन शैली, संतुलित आहार, व्यायाम और दिनचर्या ऐसी हो कि हम बीमार ही न पडे़। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मानेश्वर के पास लमाई गांव में आयोजित कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन के mobile medical unit के चंपावत जिले के प्रभारी सुरेश तिवारी, चिकित्सक कुणाल कन्नौजिया और सोशल प्रोटेक्शन शिखा ने ग्रामीणों को स्वस्थ और ऊर्जावान रहने के लिए सही जीवनचर्या बताई। मानेश्वर लमाई, लुपडा़ मोड़ा, सिप्टी कोयाटी, पम्दा काकड़, चौमेल वल्सो, तपनीपाल कैलाखर्क में लागे हेल्थ कैंप में 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ निशुल्क दवाएं दी गई। फार्मासिस्ट आशीष रावत, लैब तकनीशियन प्रियंका बिष्ट, पंकज मेहता आदि ने कैंप के आयोजन में सहयोग किया। वहीं चंपावत में नशा हटाओ जीवन बचाओ और जिला विधिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में चंपावत के पुनेठी के पास ताराचौड़ में बाल जागरूकता अभियान चलाया गया। संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य और पैरा लीगल वाँलंटियर ईश्वरी दत्त जोशी ने ‘नशे से प्रभावित स्वास्थ्य एवं परिवार’ विषय पर जागरूक किया। ‘स्वास्थ्य दिवस पर यही है नारा, जीवन नशामुक्त रहे हमारा’ ‘स्वास्थ्य दिवस पर यही है कहना, मादक पदार्थों से दूर तुम रहना’ और ‘हम बच्चों की यही पुकार, नशे से दूर रखो परिवार’ जैसे पोस्टर स्लोगनों से सामाजिक जागरूकता फैलाने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में प्रकाश जोशी, कुंदन सिंह बिष्ट,आयांश मेहरा, रश्मि पुनेठा, हिमांशु पुनेठा, मीनाक्षी, भावना बिष्ट, पिंकी बिष्ट, खुशी बिष्ट, मयंक, पवन, रुद्र, दिविशा जोशी, जीवंती देवी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!