
चंपावत जिले में परिवहन विभाग का सघन चेकिंग अभियान, कुल 98 वाहनों पर कार्रवाई, बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 52 दुपहिया वाहनों का चालान
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनकपुर और चंपावत के बीच हुई वाहनों की चेकिंग के दौरान नियमों को ताक पर रखकर चल रहे 3 वाहनों को सीज किया गया। अभियान के दौरान विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 98 वाहनों का चालान, 23 वाहनों के दस्तावेज जब्त तथा 3 वाहनों को सीज़ किया गया। ARTO (प्रवर्तन) मनोज बगोरिया के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में नियमों के उल्लंघन में कुल 98 वाहनों का चालान किया गया। इनमें से 23 वाहनों के दस्तावेज भी जब्त किए गए।
इनमें बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 52, ट्रिपल राइडिंग 3, बिना परमिट 3, निर्धारित भार क्षमता से अधिक में 4, ओवरलोडिंग में 14, बिना सीट बेल्ट 11, बिना पीयूसीसी 5, बिना एचएसआरपी 2, बिना बीमा 3, ओवरस्पीडिंग 2, बिना किराया सूची 4, बिना रिफ्लेक्टर 2, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग 1, बिना फिटनेस 1, बिना ड्राइविंग लाइसेंस 1, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग 1, बिना टैक्स 14, भार वाहनों में सवारियां ढोना 3 और गलत लेन में वाहन संचालन में 1 वाहन पर कार्रवाई की गई। 26 अक्टूबर को चलाए अभियान में परिवहन कर अधिकारी प्रमोद चौधरी, परिवहन उप निरीक्षक आनंद सिंह बिष्ट, परिवहन आरक्षी सोनिया नेगी, नीरज कुमार, महेंद्र पाल, निशा जोशी, चालक फ़क़ीर कुमार आदि शामिल थे।



