
बस्टिया के पास डंपर से टकराने से पीलीभीत के बाइक सवार की मौत
मां पूर्णागिरि दर्शन का इरादा छोड़ दोस्त के साथ पहाड़ घूमने के लिए जा रहा था चंपावत
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तिया के पास डंपर की चपेट में आने से पूर्णागिरि के एक श्रद्धालु की मौत हो गई। पीलीभीत निवासी बाइक सवार श्रद्धालु अपने दोस्त के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आया था, लेकिन अचानक दोनों दोस्त पूर्णागिरि के बजाए पहाड़ घूमने का मन बनाते हुए चंपावत की ओर चले गए। एनएच पर टनकपुर से कुछ आगे ही चले थे कि उनकी बाइक विपरीत दिशा से आए डंपर की चपेट में आ गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
बाइक चालक सरजीत विश्वास (21) पुत्र दीपांकर विश्वास उर्फ खोखन और दीपू सरकार (18) पुत्र महादेव सरकार, निवासी रामनगरा माधोटांडा जिला पीलीभीत 30 जुलाई को मां पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए आए थे। एकाएक पहाड़ की ओर घूमने का प्लान बनाकर दोनों टनकपुर से चंपावत से की और जा रहे थे, तभी बस्टिया वन विभाग चौकी से 200 मीटर ऊपर उनकी बाइक टनकपुर की ओर आ रहे डंपर संख्या यूके 03 सीए-2081 के टायर के नीचे आ गई। बाइक चालक सरजीत बुरी तरह जख्मी हो गया। जबकि उनका साथी छिटक कर दूर चला गया। दोनों को इलाज के लिए 108 की मदद से उप जिला अस्पताल टनकपुर लाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले बाइक सवार की मौत हो गई। डॉ. नौनिहाल सिंह ने सरजीत विश्वास को मृत घोषित किया। जबकि मामूली रूप से घायल साथी दीपू सरकार को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। दीपू सरकार ने बताया कि दोनों पूर्णागिरि दर्शन के लिए आए थे। लेकिन उन्होंने देवी दर्शन से पहले पहाड़ घूमने का मन बना लिया और चंपावत की ओर निकल गए। कुछ ही दूरी पर बस्टिया के पास मोड़ काटने के दौरान बाइक डंपर से टकरा गई। कोतवाल चेतन सिंह रावत ने बताया कि सूचना के बाद यहां पहुंचे मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम करने के बाद शव सौंप दिया गया। डंपर और बाइक को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

