
आपदा पीड़ितों की तकलीफ कम करने के लिए टीम की तरह काम करें अफसर:DM मनीष कुमार
सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकसी रख रही पुलिस:SP अजय गणपति
भू-कटाव और जलभराव से बचाव को सभी जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा/टनकपुर। DM मनीष कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। इसके लिए अधिकारी तत्काल सभी जरूरी उपाय करें। जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा व टनकपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों की तकलीफ को दूर करने और भू-कटाव को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। कहा कि तालमेल और त्वरित कार्रवाई के साथ सभी विभाग काम करें और नदी के जलस्तर एवं जलभराव की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जाए।
DM ने देवीपुरा, गुदमी एवं आनंदपुर के ग्रामीणों से बात कर उनकी जरूरतों को भी जाना। बाद में उन्होंने छीनीगोठ जाकर राहत शिविर में रह रहे लोगों से बात कर उनकी जरूरतें जानीं। राहत शिविर में ठहरे परिवारों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के SDM आकाश जोशी को निर्देश दिए। DM ने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी केवल राहत शिविर तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रभावित परिवारों की संपत्ति को सुरक्षित रखना भी उतना ही जरूरी है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए। कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों एवं राहत शिविरों में तत्काल स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग को राहत शिविरों की तैयारियों की निरंतर समीक्षा करने और आपदा संभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
SP अजय गणपति ने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल, SDRF और NDRF की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों पर लगातार चौकसी रखी जाएगी। 2 सितंबर की रात हुए निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, SDM आकाश जोशी, CO वंदना वर्मा सहित तमाम संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
चंपावत जिले के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र का सड़क संपर्क कटे होने से DM और SP कल 2 सितंबर की शाम हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी गए। और फिर वहां से बनबसा-टनकपुर पहुंच आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया।





