7 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण…1 को नोटिस

चंपावत में अधिकांश मेडिकल स्टोर्स में ठीक मिलीं व्यवस्थाएं
एनएच पर स्थित एक मेडिकल स्टोर्स में मिली कुछ खामियां
चंपावत में सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के तहत की गई जांच
देवभूमि टुडे
चंपावत। सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के तहत चंपावत में 7 मेडिकल स्टोर्स का औचक मुआयना किया गया। चंपावत की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि 29 मार्च को अधिकांश मेडिकल स्टोर में व्यवस्थाएं ठीकठाक मिली। मेडिकल स्टोर्स को नियमित रूप से निर्धारित प्रारूप में बिल काटने और कमियों को दूर करने को कहा गया। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक मेडिकल स्टोर में मिली कमियों के दृष्टिगत नोटिस दिया गया है।
चंपावत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते के निर्देशन में सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के तहत मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। मेडिकल स्टोर्स में एक्सपायरी दवाइयों और उनकी बिक्री की जांच की गई। साथ ही एक्सपायरी दवाइयों के निस्तारण की जांच की गई। इसके अतिरिक्त मेडिकल स्टोर पर मरीजों को क्रय की जाने वाली दवाइयों के बिलों की जांच की गई। मेडिकल स्टोर्स पर फार्मेसिस्ट के लाइसेंस और कार्य की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय, चीफ फार्मासिस्ट विष्णु गिरि गोस्वामी और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!