AIR LIFT किया गया लोहाघाट कार हादसे का घायल चालक

चंपावत जिला अस्पताल से AIR LIFT कर हायर सेंटर भेजा गया, बेकाबू कार से टकराई थी NH के किनारे खड़ी कार टकराई, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाटन पुल के पास हुआ था हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही अर्टिगा कार टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाटन पुल के पास हुए कार हादसे के चालक को गंभीर हालत के मद्देनजर चंपावत जिला अस्पताल से AIR LIFT कर हायर सेंटर भेजा गया।
4 दिसंबर पूर्वान्ह 11:30 बजे हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही अर्टिगा कार (यूके 05टीए 4011) एनएच पर पाटन पुल के पास एकाएक अनियंत्रित हो सड़क किनारे खड़ी वैगनआर कार (यूके 04 टीबी 5328) से टकरा गई। हादसे में वैगनआर कार का चालक पृथ्वी (28) निवासी मुनस्यारी पिथौरागढ़ बुरी तरह जख्मी हो गया। लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद चालक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि घायल चालक पृथ्वी का CT Scan कराया गया। बेहोशी और कुछ अन्य गंभीर दिक्कतों के चलते चालक को AIR LIFT कर हायर सेंटर भेजा गया। वहीं बीच सड़क पर दोनों कारों में टक्कर लगने से एनएच में लंबा जाम लगा। पुलिस की मदद से जाम खुल सका।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!