जन औषधि केंद्र में बढ़ाएं दवाएं…सीएमओ ने टनकपुर में दिए निर्देश

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने पांच स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया
स्वांला में अनुपस्थित मिली एएनएम का जवाबतलब होगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर उप जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र से दवाओं की उपलब्धता को बढ़ाया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने 27 अप्रैल को अस्पताल का मुआयना करते हुए प्रभारी मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. प्रभा जोशी को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बनबसा के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात छह स्टाफ नर्र्स में से चार को आभा (आयुष्मान भारत) आईडी बनाने के साथ डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए एहतियाती कदम उठाएंगी। साथ ही लैब तकनीशियन लोगों की रक्तचाप और मधुमेह की जांच करेंगे।
सीएमओ डॉ. अग्रवाल ने धौन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र, पूर्णागिरि धाम के ठुलीगाड़ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को ठीक पाया। मेला क्षेत्र में बेसिक लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस से लेकर दिल के रोगियों के लिए दवाओं की उपलब्धता है, कुछ दवाओं की कमी बताई गई। जिसे टनकपुर केंद्र से उपलब्ध करा दिया गया है। अलबत्ता स्वास्थ्य उप केंद्र स्वांला में एएनएम अनुपस्थित पाई गई। गैर हाजिर एएनएम का जवाब तलब किया जाएगा। औचक निरीक्षण में सीएमओ के अलावा एसीएमओ डॉ. कुलदीप यादव भी थे।

error: Content is protected !!