
देहरादून से मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी 13 आदर्श संस्कृत गांव का शुभारंभ करेंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। संस्कृत दिवस के एक दिन बाद 10 अगस्त को उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के आदर्श संस्कृत गांवों का औपचारिक शुभारंभ होगा। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. बाजश्रवा आर्य ने बताया कि 10 अगस्त को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री देहरादून के संस्कृत गांव भोगपुरम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय से कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इन गांवों के जरिए संस्कृत भाषा को आम लोगों की भाषा बनाने का प्रयास किया जाएगा।
चंपावत में आदर्श संस्कृत ग्राम खर्ककार्की के यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकंडरी विद्यालय में सुबह 10:30 बजे से ये कार्यक्रम होगा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम पांडे की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडे मुख्य अतिथि और DM मनीष कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे। जबकि मुख्य वक्ता संस्कृति के विद्वान और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत शिक्षक डॉक्टर कीर्ति वल्लभ सट्टा होंगे।


