
टनकपुर में वार्ड नंबर 3 में सड़क के किनारे फुटपाथ पर रेलवे द्वारा चहारदीवारी लगाए जाने से गुस्साए लोग
आधा घंटे तक लगाया जाम, पुलिस के समझाने बुझाने पर माने लोग
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में वार्ड नंबर 3 में सड़क के किनारे फुटपाथ पर रेलवे विभाग द्वारा चहारदीवारी लगाए जाने से लोगों में गुस्सा है। नाराज लोगों ने आज 21 सितंबर अपरान्ह वर्मा लाइन रोड पर जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा। बाद में वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर के नेतृत्व में पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने से लोगों ने जाम खोला।
नगर पालिका सभासद दिलदार अली और वकील अंसारी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने रेलवे से फुटपाथ के लिए जगह छोडऩे की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन मार्ग पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया। लोगों का कहना है कि रेलवे वार्ड नंबर 3 की सड़क किनारे चहारदीवारी लगा रही है। इससे वर्मा लाइन और आसपास में ना केवल नागरिकों को आने-जाने में दुश्वारी झेलनी पड़ेगी, बल्कि सड़क संंकरी होने से आवाजाही भी जोखिमभरी हो जाएगी। हादसों का खतरा भी बढ़ेगा।
नागरिकों का कहना था कि इस मुख्य सड़क से होकर आईटीआई, ग्रीफ, जीआईसी सैलानीगोठ, आर्मी कैंट के लिए आवाजाही होती है। साथ ही पूर्णागिरि मेला अवधि में श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही और खनन अवधि के दौरान इस रोड पर भारी वाहनों का भी खूब आवागमन होता है। आरोप है कि रेलवे अपनी साइड वाली जगह पर दीवार ना बना सड़क के किनारे दीवार बना रहा है। सड़क और दीवार के बीच लोगों के पैदल चलने के लिए फुटपाथ की जगह भी नहीं छोड़ी जा रही है। लोगों ने रेलवे से इस मार्ग पर फुटपाथ के लिए जगह छोड़ने की मांग भी की है। विरोध प्रदर्शन में पूर्व सभासद अमित भट्ट, राजेंद्र रजवार, संगीता शर्मा, प्रीति शर्मा, राजेंद्र कुमार गौतम, वीरेंद्र शर्मा, रवींद्र प्रसाद, तौसिफ, नबी अहमद, गौरव सक्सेना सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।


