
पंचायत चुनाव के मद्देनजर बंद रहेंगी दुकानें
पुल्ला, पाटी, भिंगराड़ा और देवीधुरा की शराब की दुकान आज बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी/लोहाघाट। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज 24 जुलाई को पाटी और लोहाघाट विकासखंड क्षेत्र की शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शराब के अलावा भांग और अन्य मादक वस्तुओं की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है। मतदान के दृष्टिगत ये कदम उठाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने कल 23 जुलाई को इस संबंध में आदेश जारी किया था।
चंपावत के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल शाह ने बताया कि लोहाघाट विकासखंड के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में आने वाली पुल्ला एवं पाटी विकासखंड की पाटी, भिंगराड़ा और देवीधुरा की शराब की दुकान आज बंद रहेंगी। अलबत्ता नगरीय क्षेत्र में आने के चलते लोहाघाट की शराब की दुकानें बंद नहीं होगी। आज 24 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के पहले चरण में लोहाघाट और पाटी विकासखंड की सीटों में मतदान हो रहा है।


