वैज्ञानिक संचेतना व क्षमता संवर्धन में मददगार साइंस आउटरीच कार्यक्रमः डॉ. एमपी जोशी

चंपावत जीआईसी में आयोजित कार्यशाला में डाल्फिन बायो मेडिकल संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों ने किया छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के अटल उत्कृष्ट शहीद राहुल रैंसवाल जीआईसी में साइंस आउटरीच कार्यक्रम के तहत young minds cosmic dreams a science & astronomy विषय पर हुई कार्यशाला में डाल्फिन बायो मेडिकल संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। साइंस आउटरीच कार्यक्रम के जिला संयोजक डॉ. एमपी जोशी के संचालन में हुई कार्यशाला में बताया गया कि आउटरीच कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक संचेतना और क्षमता संवर्धन किया जाता है। यूकॉस्ट के वित्तीय सहयोग से आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट ने किया। देहरादून के प्रो. ज्ञानेद्र अवस्थी ने छात्रों को इम्यून सिस्टम विषय की जानकारी दी। प्रो. आशीष रतूड़ी ने एस्ट्रोकोमी विषय पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर केके उपाध्याय, गिरीश पंत, जगदीश जोशी, डीएन भट्ट, नवीन जोशी, मुकेश टम्टा, रूपाली, ममता सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

error: Content is protected !!