बीसूका में चंपावत की ऊंची उड़ान…किया TOP

दो माह में 9वें स्थान से प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंचा
देवभूमि टुडे
चंपावत। बीसूका (बीस सूत्रीय कार्यक्रम) में चंपावत जिले ने ऊंची छलांग लगाई है। उसने अपनी रेंकिंग में जबर्दस्त सुधार किया है। महज दो माह पूर्व 9वें स्थान में रहे चंपावत ने उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि चंपावत जिले का मई में 9वां स्थान था। जबकि जून में उसे चौथा स्थान मिला था। लेकिन जुलाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चंपावत नंबर वन बना। उसे कुल 126 अंकों में से 91 अंक (72.22%) प्राप्त हुए है।
जून के तीसरे सप्ताह से चंपावत के DM की जिम्मेदारी संभाल रहे IAS अधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व व सतत निगरानी से ये नतीजा आया है‌। अर्थ एवं संख्या निदेशालय, नियोजन विभाग और उत्तराखंड शासन द्वारा जारी जुलाई माह के क्रमिक प्रतिवेदन के अनुसार चंपावत जिले को कुल 41 रैंकिंग मदों में से 26 मदों में श्रेणी ‘A’ (100 प्रतिशत उपलब्धि) मिली है। जबकि 6 मदों में श्रेणी ‘B’ (80% से अधिक) व 4 मदों में श्रेणी ‘C’ मिली है। 5 मदों में श्रेणी ‘D’ प्राप्त हुई है। चंपावत के बाद 70.83 % के साथ बागेश्वर दूसरे व 68.99 % के साथ ऊधमसिंह नगर तृतीय स्थान पर रहा। नैनीताल सबसे फिसड्डी रहा।
DM मनीष कुमार ने बीसूका में इस शानदार उपलब्धि को सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताते हुए सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। साथ ही विभागों को योजनाओं के प्रभावी क्रियांवयन के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम छोर पर बैठे आमजन तक समय पर पहुंचे।

DM मनीष कुमार।
error: Content is protected !!