सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आई…

बनबसा के शारदा घाट में बाला जी कीर्तन मंडल की ओर से सावन की आरती में उमड़े श्रद्धालु
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र बनबसा में पिछले कई वर्षो से जय बाला जी कीर्तन मंडल की ओर से आयोजित सावन माह की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। आरती में उत्तराखंड के युवा भजन गायक कपिल भागर्व द्वारा गाई -सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आई- भजन को काफी सराहा गया।
आरती में बनबसा, टनकपुर, खटीमा के अलावा बड़ी संख्या में नेपाल के लोगों ने हिस्सा लिया। कीर्तन मंडल के वरिष्ठ सदस्य मनोज मित्तल, अभिषेक गोयल, व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी, सरदार स्वीटी सिंह, ललित वर्मा, जनक चंद, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, पवन अग्रवाल, राजकुमार पारिक, चंद्रशेखर भट्ट, गिरीश जोशी, सुरेश उप्रेती, केसर सिंह खोलिया, शिव नारायण साहू, विक्की कापड़ी, आशीष भट्ट, गौरव कापड़ी आदि मौजूद थे।
मंडल के संस्थापक सदस्य कपिल भार्गव ने बताया कि जय बाला जी कीर्तन मंडल बनबसा में शारदा घाट के किनारे पिछले कई वर्षो से सावन में आरती करा रहा है। इस इलाके को खास पहचान दिलाने के लिए भजनमय आरती का आयोजन किया जा रहा है, ताकि बनबसा शारदा घाट की खूबी से देश-विदेश के लोग परिचित हो सके। सुरक्षा के लिहाज से नेपाल सीमा पर बनी बनबसा पुलिस चौकी और एसडीआरएफ के सुरक्षा कर्मी व गोताखोर भी मुस्तैद थे। आयोजन कमेटी ने सुरक्षा कर्मियों और बिजली व्यवस्था करने वाले कर्मियों का भी आभार जताया है।

error: Content is protected !!