तल्ली मादली वार्ड के त्यारकुड़ा में सड़क का संकट
चंपावत नगर पालिका के तल्ली मादली में 600 वोटरों में से 20 प्रतिशत से ज्यादा वोटर त्यारकुड़ा में
देवभूमि टुडे
चंपावत। रोड नहीं तो वोट नहीं… का नारा लोकसभा और विधानसभा में कई बार गुंजता रहा है। अप्रैल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में चंपावत जिले के नरसिंह डांडा में चुनाव बहिष्कार हुए थे। इस बूथ में महज 3 वोट पड़े थे। लेकिन अब ये नारा नगर निकाय की राजनीति में भी मुखर हो रहा है। चंपावत नगर पालिका की चुनावी राजनीति में रोड नहीं तो वोट नहीं का मुद्दा बन गया है।
तल्ली मादली चंंपावत नगर पालिका का वार्ड नंबर दो है और इन दिनों खूब चर्चा में है। तकरीबन 600 वोटर वाले इस वार्ड के त्यारकुड़ा मोहल्ले में 125 से अधिक मतदाता हैं। और इस मोहल्ले में -रोड नहीं तो वोट नहीं… नारे की गूंज सुनाई दे रही है। तल्ली मादली वार्ड के तहत आने वाले त्यारकुड़ा मोहल्ले में अब तक सड़क नहीं पहुंचने से नाराज अनेकों नागरिकों ने घरों में रोड नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर चस्पा किए हैं। चंपावत से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित त्यारकुड़ा में अब तक सड़क नहीं पहुंचने से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। सड़क का बाद का कुछ हिस्सा बना है, लेकिन इस मोहल्ले को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग की शुरुआती चौड़ाई बमुश्किल 3 फीट है। इस वजह से न केवल राहगीरों से छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को परेशान होना पड़ता है, बल्कि लोगों को ढुलान पर भी अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है।
क्षेत्र के नागरिक नवीन चंद्र तिवारी, जगदीश चंद्र तिवारी, रमेश चंद्र तिवारी, हीराबल्लभ तिवारी, हिमांशु तिवारी, गौरव तिवारी, शुभम तिवारी, जानकी देवी, ममता तिवारी, देवकी देवी, सौरभ तिवारी आदि का कहना है कि रोड का शुरुआती हिस्सा नहीं बनने से थकहार कर त्यारकुड़ा के लोग अब रोड नहीं तो वोट नहीं… के ऐलान को मजबूर हैं।
प्रशासन तक नहीं पहुंचा मामला…समाधान की होगी पहल: डीएम पांडे
डीएम नवनीत पांडे का कहना है कि ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ की प्रशासन को जानकारी नहीं है। अगर ये मामला प्रशासन के सम्मुख आता है, तो उनकी समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा।