छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बहुला क्षेत्र के माहुलझिर में हुई दिल दहला देने वाली घटना, घर में मामूली विवाद के बाद हुई ये जघन्य वारदात, आरोपी के मानसिक विक्षिप्त होने का अंदेशा
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामूहिक हत्या करने के बाद परिवार के मुखिया ने खुदकुशी कर ली। घटना 29 मई तड़के तीन बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि आरोपी का पत्नी से विवाद हुआ। इसी दौरान यह वारदात हुई। इस जघन्य वारदात के बाद क्षेत्र में खौफ का माहौल है। माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है। आरोपी को मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है।
छिंदवाड़ा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार में एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई। आरोपी ने हत्या के बाद फांसी लगाकर खुद भी जान दे दी। मरने वालों में आरोपी की पत्नी और परिवार के सदस्य शामिल हैं। आरोपी ने भाई के एक बच्चे पर भी हमला किया था, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया। उसी बच्चे ने घटना की पुलिस को जानकारी दी। वारदात के बाद घर में मारे गए लोगों के शव बिखरे पड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकता है। वह नशे का आदी तो नहीं था, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।