बीओपी का जवान लापता तीन अप्रैल से गुमशुदा है हेड कांस्टेबल विवेकानंद मौर्या टनकपुर थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी गृह राज्य ओडि़शा में मिल रही लोकेशन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। नेपाल सीमा पर स्थित कलढुंगा बीओपी (boredr outpost) में तैनात एसएसबी का एक जवान दो दिन से लापता हैं। जवान मूल रूप से ओडिशा के कोरापुट जिले का निवासी है। एसएसबी ने टनकपुर थाने में जवान की गुमशुदगी दर्ज की है। एसएसबी की पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह का कहना है कि जवान अनुमति के बगैर कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित है। नियमानुसार जरूरी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक जवान की लोकेशन ओडि़शा में मिली है, लेकिन अब उनका फोन बंद है। कलढुंगा बीओपी में एक साल से तैनात 39 साल के हेड कांस्टेबल विवेकानंद मौर्या ( निवासी ओडि़शा के कोरापुट जिले के मुंडागुड़ा, सोमल गुडे) तीन अप्रैल से लापता है। एसएसबी के उपनिरीक्षक सूरज लाल की ओर से थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक वे लोग बुधवार को सामान की खरीदारी के लिए टनकपुर आए थे। तभी विवेकानंद ने साथियों से कुछ देर में आने की बात कही, लेकिन काफी देर तक जवान नहीं लौटा। खोजबीन के बाद जवान का पता नहीं चलने पर साथियों ने इसकी सूचना कलढुंगा बीओपी में दी। जवान को खोजने के लिए एसएसबी की गश्ती टीम ने पूरा बॉर्डर छान मारा लेकिन जवान का कहीं सुराग नहीं लगा। टनकपुर थाने के एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि जवान की लोकेशन ओडि़शा के आसपास मिली है।