चोरी और सीनाजोरी !…अवैध कटान भी किया और धमका भी रहे

चंपावत के जायड़ क्षेत्र में हुआ अवैध कटान, 1 पेड़ की आड़ में काट डाले 3 पेड़ , विभाग ने 50 हजार रुपये का जुर्म काटा, जांच भी जारी, पीडि़त की पुलिस व प्रशासन से गुहार
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के एक गांव में देवदार के पेड़ों का अवैध कटान हुआ है। एक पेड़ की मंजूरी के नाम पर एक व्यक्ति ने दो पेड़ और काट लिए। आरोप है कि पेड़ काटने वाला शख्स अब चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को धमका भी रहा है। शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस और प्रशासन से कर इंसाफ के साथ ही सुरक्षा की भी मांग की है। वहीं वन विभाग ने अवैध कटान करने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाया है। साथ ही वन विभाग पूरे मामले की जांच भी कर रहा है।
चंपावत वन क्षेत्र के जायड़ फूंगर में इस साल अप्रैल में एक ग्रामीण को वन विभाग से एक पेड़ काटे जाने की अनुमति मिली थी। लेकिन एक के बजाय तीन पेड़ काट डाले गए। मामले की शिकायत पर वन विभाग ने जांच और कार्रवाई की। आरोप है कि इससे बौखला कर पेड़ काटने वाले व्यक्ति ने मामले का खुलासा करने वाले ग्रामीण आनंद सिंह बोहरा को धमकाया भी। बोहरा ने पुलिस और प्रशासन को पत्र भेज मामले की जांच के साथ सुरक्षा की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन टम्टा का कहना है कि जायड़ गांव के दान सिंह ने एक पेड़ की विभाग से अनुमति ली थी। लेकिन उनके द्वारा एक पेड़ के स्थान पर कुल तीन पेड़ काट डाले गए। वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि अवैध कटान की विभाग जांच कर रहा है। साथ ही गलत तरीके से पेड़ काटने वाले दान सिंह पर 50 हजार रुपया जुर्माना भी लगाया गया है।

error: Content is protected !!